111 दिन बाद आए कोरोना के सबसे ज्यादा केस, 188 लोगों की गई जान
देश में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 40 हजार 953 नए केस की पुष्टि हुई है, तो वहीं 188 लोगों की मौत हुई है। यह 29 नवंबर को 111 दिनों में सबसे कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है।
पिछले 24 घंटे में आए रिकॉर्ड आंकड़ों के बाद देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 1,15,55,284 हो गई है। इसके साथ ही कल 23,653 लोगों को इस महामारी से ठीक होने के बाद अस्तपाल से छूट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 1,11,07,332 हो गई है।
देश में अभी भी कोरोना के कुल एक्टिव केस 2,88,394 हैं। इसके अलावा मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 1,59,558 हो गया है। पिछले 24 घंटे में 188 मौतों में सबसे ज्यादा योगदान महाराष्ट्र 70, पंजाब 38, केरल 17 और कर्नाटक 10 का रहा है। कोरोना मामलों का रिकॉर्ड महाराष्ट्र में और दिल्ली में भी देखने को मिला। यहां एक दिन में 25 हजार 681 नए केस सामने आए हैं।
16 जनवरी से देश में शुरू हुए कोरोना वैक्सीन टीकाकारण के तहत अब तक कुल 4,20,63,392 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 19 मार्च 2021 तक COVID19 के लिए कुल 23,24,31,517 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कुल 10,60,971 नमूनों का कल परीक्षण किया गया।