ताजपोशी: प्रो. एनके जोशी बने कुमाऊं विवि के नए कुलपति, आज करेंगे कार्यभार ग्रहण
देहरादून। उत्तराखंड कुमाऊं विवि को लंबे इंतजार के बार स्थायी कुलपति मिल गया है। विवि के नए कुलपति प्रो. एन के जोशी होंगे। प्रो. जोशी कंप्यूटर साइंस जानकार हैं। वे वर्तमान में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति हैं। विवि प्रशासन ने बताया कि सोमवार को नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर प्रो. एन के जोशी कार्यभार ग्रहण करेंगे।
प्रो. एनके जोशी मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने नैनीताल के डीएसबी परिसर से 1981 में फिजिक्स से एमएससी की थी। वर्तमान में वे एक निजि विवि उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर है। जबकि इसी विवि में वह डीन भी रहे चुके है। इसके अलावा वैंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में वीसी, अमेरिका की मिशौरी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी रहने के साथ ही तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी और वनस्थली यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर रहे हैं। प्रो. जोशी के कई शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं। उधर एक बार फिर निजि विवि से राज्य विवि में कुलपति चयन को लेकर कई लोगों ने सवाल भी खडे किये है। अधिकांश लोगों की राय है कि यह सरकार ने नयी जो शुरूआत की है वह ठीक नही है।