September 22, 2024

कोरोना संक्रमण: एक्टिव मरीजों की संख्या 183 दिनों में सबसे कम, जानें 24 घंटे में कितने नए मामले आए सामने

भारत में कोरोना संक्रमण के 30,256 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,34,78,419 हो गई है. जबकि इस दौरान 295 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,45,133 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.18 लाख हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 43,938 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,27,15,105 हो गई है. वहीं एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 3,18,181 है, जो कुल मामलों का 1 प्रतिशत है और 183 दिनों में यह आंकड़ा सबसे कम है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.57 प्रतिशत है, जो पिछले 21 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.07 प्रतिशत है, जो 87 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है.

केरल से सामने आए 19,653 नए मामले 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 97.72 प्रतिशत हो गया है. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च  ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 11,77,607 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 55,36,21,766 हो गया है. वहीं बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामलों और 295 मौतों में केरल से सामने आए 19,653 नए मामले और 152 मौतें भी शामिल हैं.

केरल और महाराष्ट्र में कोविड के सबसे ज्यादा मामले

केरल में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 45,08,493 हो गए हैं. मृतकों की संख्या 23,591 पर पहुंच गई है. राज्य में अभी कोविड-19 के 1,73,631 मरीजों का इलाज चल रहा है. कोविड संक्रमण के मामले में केरल सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से है. देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा केरल से सामने आ रहा है. केरल के बाद महाराष्ट्र संक्रमण के सबसे ज्यादा आंकड़ों में दूसरे स्थान पर है. ये दो राज्य शीर्ष पर हैं, जहां से सबसे ज्यादा मामले रिकॉर्ड हो रहे हैं. जबकि अन्य शीर्ष राज्यों में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com