देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, महज 12 दिन में दोगुने हुए मरीज

Coronavirus-1

तमाम एहतियात के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख हजार के पार पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा 3100 के ऊपर पहुंच गया है। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।

हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। अब तक 1,01,139 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 3163 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 36,823 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है। वाबजूद इसके देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात ये हैं कि 12 दिन के अंदर ही कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। देश में पहला कोरोना मरीज मिलने के 109 दिन बाद, मामलों की संख्‍या एक लाख को पार कर गई है। पिछले करीब 12 दिनों में मामले दोगुने हो गए हैं।

देश में 25 मार्च को पहला लॉकडाउन शुरू हुआ था, तब कोरोना संक्रमितों की संख्या 606 थी। वहीं जब 15 अप्रैल को देश में दूसरा लॉकडाउन शुरू हुआ तब देश में कोरोना के कुल संख्या 11,439 थी। 4 मई से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हुआ तब 42,533 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज थे। वहीं 18 मई से शुरू हुए लॉकडाउन के पहले दिन तक देश में कोरोना के 96, 169 पॉजिटिव मरीज थे। अब लॉकडाउन के चौथे चरण के एक दिन बाद ही देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

14 मई से 17 मई के बीच एवरेज केसेज की बात करें तो भारत की तस्‍वीर चिंताजनक हैं। इस दौरान रोज करीब 4,418 मामले सामने आए हैं। ताजा मामलों के हिसाब से भारत दुनिया में चौथे नंबर पर है।

भारत में कोरोना वायरस के शुरुआती 25 हजार मामले सामने आने में 86 दिन लगे। अगले 11 दिन में केसेज डबल होकर 50 हजार तक पहुंचे गए। फिर एक हफ्ते में ही केसेज की संख्‍या 75 हजार पार हो गई। 75 हजार से एक लाख तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 5 दिन लगे। 100 से एक लाख केसेज तक पहुंचने में 62 दिन का वक्‍त लगा। कोरोना केसेज के ग्रोथ रेट की बात करें तो भारत दुनिया में चौथा सबसे धीमा देश है। एक लाख केसेज पर भारत का ग्रोथ रेट 5.1 है जो कि दुनिया में नीचे ने चौथे पायदान पर है। हमसे कम ग्रोथ रेट तुर्की, फ्रांस और ईरान में है।

भारत दुनिया में 11वां ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मामले एक लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। भारत से ऊपर 10 ऐसे देश पहले से मौजूद हैं, जहां कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा पहुंच चुकी है।