September 22, 2024

कोरोना वायरस: 24 घंटे में 51667 नए मामले, 96.66% हुई रिकवरी की दर

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब कुछ हद तक शांत हैं लेकिन अभी भी रोजाना 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं और साथ में मौतों का आंकड़ा भी चिंताजनक बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 51667 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना की वजह से 1329 लोगों की जान गई है। देश में अबतक कोरोना की वजह से 3.93 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और 3.01 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी देश में तेजी से बढ़ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 64527 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक आए 3.01 करोड़ मामलों में से 2.91 करोड़ से ज्यादा पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 96.66 प्रतिशत तक पहुंच गई है और फिलहाल 6.12 लाख ही एक्टिव मामले बचे हैं।

कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए देशभर में अभी भी भारी संख्या में टेस्टिंग की जा रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान 17.35 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हुए हैं और उसमें 51667 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर 2.97 प्रतिशत रही है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com