September 22, 2024

देश में बढ़े कोरोना के मामले, महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित, देखें हर राज्य की स्थिति

देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में तेजी आई है. सोमवार सुबह तक ये आंकड़ा 425 के पार पहुंच गया है और मरने वालों की संख्या भी 8 हो गई है. इस वायरस की चपेट में अबतक महाराष्ट्र सबसे ज्यादा आया है और यहां पर पॉजिटिव मामलों की संख्या 90 पहुंचने को है. केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा लगातार कई निर्देशों, सावधानियों का ऐलान भी किया जा रहा है. इस बीच किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने मामले सामने आए हैं, एक नज़र डालिए..

राज्यकुल मामलेठीक हुएमौत
आंध्र प्रदेश6
बिहार21
छत्तीसगढ़1
चंडीगढ़6
दिल्ली2651
गुजरात291
हरियाणा23
हिमाचल प्रदेश2
जम्मू और कश्मीर4
कर्नाटक2711
केरल673
लद्दाख13
मध्य प्रदेश6
महाराष्ट्र8953
पुड्डूचेरी1
पंजाब211
राजस्थान253
तमिलनाडु91
तेलंगाना271
उत्तर प्रदेश3311
उत्तराखंड14
पश्चिम बंगाल7
ओडिशा2

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनज़र देश के कई राज्यों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान सिर्फ जरूरत के सामान की दुकानें खुली रहेंगी, जबकि अन्य सभी बाजार या दफ्तर बंद रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार सुबह ट्वीट कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. पीएम मोदी ने लिखा है कि कई लोग लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. पीएम ने लिखा है कि राज्य सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाएं.

गौरतलब है कि भारत में पिछले दो दिनों में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. सोमवार सुबह ही करीब 30 मामले देश में सामने आ चुके हैं, जबकि अबतक पूरे देश में आठ लोगों की मौत हो चुकी है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com