लगातार 3 दिन 60 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, अगले 45 दिन ऐसी ही रहेगी रफ्तार!
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से टेंशन में आए लोगों को नहीं घबराने को कहा है. बताया गया है कि ऐसा ज्यादा टेस्टिंग की वजह से हो रहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि आगे अभी 45 दिनों तक ऐसे ही मामले बढ़ते रह सकते हैं. बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस टेस्टिंग ने नया रेकॉर्ड बनाया है, इसमें 7.2 लाख कोरोना टेस्ट किए गए.
सरकार का कहना है कि वह बढ़ते केसों के लिए तैयार है और टीयर 2 और टीयर 4 शहरों में ज्यादा ध्यान दे रही है क्योंकि वहां कोरोना केसों की संख्या में ज्यादा उछाल आया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अधिकारी मानते हैं कि कोरोना के बढ़ते केसों से डरने की जरूरत इसलिए नहीं है क्योंकि इससे बीमारी को कंट्रोल करने में मदद मिल रही है.
तीन दिन लगातार 60 हजार से ज्यादा केस
कोरोना केसों में पिछले कुछ दिनों काफी तेजी आई है. पिछले तीन दिनों की बात करें तो 6 अगस्त को 62,482, 7 अगस्त को 61,163 और 8 अगस्त को 65,410 केस सामने आए हैं. अबतक देश में कोरोना के 2.4 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं.
भारत में अबतक 22 लाख केस
भारत में कोरोनावायरस के केसों की संख्या 22 लाख के पार हो चुकी है. इसमें से 44 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 15 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं.
रिकवरी रेट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी
कोरोनावायरस से ठीक होने की दर एक महीने पहले के 48.2 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 68.3 प्रतिशत हो गई है. 6 जून से 8 अगस्त के बीच, रिकवरी रेट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.