देश में पिछले 24 घंटों में 87 लोगों की मौत, 3 हजार 604 नए मामले सामने आए | राज्यवार आंकड़े

Coronavirus-in-India

देश में संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. पिछले 24 घंटों में 87 लोगों की मौत हुई है. वहीं, तीन हजार 604 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि कल के मुकाबले आज नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. कल चार हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को मुताबिक अबतक 70 हजार 756 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 2293 लोगों की मौत हो चुकी है. 22 हजार 455 लोग ठीक भी हुए हैं. जानें आपके राज्य में कोरोना वायरस का क्या हाल है.

किस राज्य में कितनी मौतें हुईं?

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 868, गुजरात में 513, मध्य प्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 80, आंध्र प्रदेश में 45, तमिलनाडु में 53, तेलंगाना में 30,  कर्नाटक में 31, पंजाब में 31,  जम्मू-कश्मीर में 10, हरियाणा में 11, बिहार में 6, केरल में 4, झारखंड में 3, ओडिशा में 3, चंडीगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 2, असम में 2, और मेघालय  में एक मौत हुई है.

क्रमांकराज्य का नामकोरोना के कुल मामले (11 विदेशी नागरिक शामिल)
ठीक हुए/डिस्चार्ज हुएमौत
1अंडमान निकोबार33330
2आंध्र प्रदेश201897545
3अरुणाचल प्रदेश110
4अमस65342
5बिहार7473776
6चंडीगढ़174242
7छत्तीसगढ़59530
8दिल्ली7233212973
9गोवा770
10गुजरात85412780513
11हरियाणा73033711
12हिमाचल प्रदेश59392
13जम्मू कश्मीर87942710
14झारखंड160783
15कर्नाटक86246231
16केरल5194894
17लद्दाख42210
18मध्य प्रदेश37851747221
19महाराष्ट्र234014786868
20मणिपुर220
21मेघालय13101
22मिजोरम110
23ओडिसा414853
24पुद्दुचेरी1260
25पंजाब187716831
26राजस्थान39882264113
27तमिलनाडु8002205153
28तेलंगाना127580030
29त्रिपुरा15220
30उत्तराखंड68461
31उत्तर प्रदेश3573175880
32पश्चिम बंगाल2063499190
भारत में कुल मरीजों की संख्या70756224552293

पीएम ने किया चौथे लॉकडाउन का इशारा

बता दें कि 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है. इससे पहले सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब सवा 6 घंटे तक बैठक की. पीएम मोदी ने 15 मई तक सभी राज्यों से ब्लूप्रिंट मांगा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ‘जान है तो जहान है’ की बात कहने वाले मोदी ने ‘जन सेवक जग तक’ का नारा दिया है. इसी नारे में लॉकडाउन-4 का संकेत छिपा है. मोदी ने कहा कि मेरा ये मानना है कि दूसरे चरण के दौरान लॉकडाउन के पहले चरण में आवश्यक उपायों की जरूरत नहीं थी. इसी तरह तीसरे चरण में जरूरी उपायों की चौथे में जरूरत नहीं है. बैठक में पीएम ने जो कहा उससे ये तो साफ है कि लॉकडाउन फोर होगा.

लॉकडाउन के बीच आज शाम 8 रुट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

देश में जारी लॉकडाउन के बीच आज शाम से एसी स्पेशल ट्रेन चलने लगेंगी. आज कुल आठ रूट्स पर ट्रेन चलेंगी. कल शाम 6 बजे से शुरू हुई टिकटों की बुकिंग के बाद से अबतक 54 हजार यात्रियों ने रिजर्वेशन कराया है और तीस हजार से ज्यादा पीएनआर जेनरेट हुए हैं. शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलेंगी. इन 30 ट्रेनों में से 15 ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होंगी. तो वहीं 15 दूसरे शहरों से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी. हावड़ा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन शाम पांच बजकर पांच मिनट पर शुरू होगी.