September 22, 2024

कोरोना वायरस -देश में संक्रमितों की संख्या 13 लाख के करीब,8 लाख 17 हजार 208 लोग ठीक हुए

चीनी वायरस भारत में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है। यहां हर दिन कोरोना के मामले में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हो रही है। आलम ये है कि देश में संक्रमितों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 12 लाख 87 हजार 945 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 लाख 17 हजार 208 लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 49 हजार 310 नए मामले सामने आए और 740 मौतें हुईं। 

दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 54  लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 6 लाख से 32 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 87 लाख के पार पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। लेकिन भारत ने रोजाना आने वाले कोरोना वायरस के मामले में अब ब्राजील को भी पीछे दिया  है। 

अमेरिका के बाद भारत अब दूसरा ऐसा देश बन गया है जहां कोविड-19 के एक दिन में इतने मामले आ रहे हैं। 16 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक भारत में कोरोना वायरस के 2,69,969 नए मामले आए जबकि इसी अवधि में ब्राजील में कोविड-19 के 2,60,962 मामले सामने आए। यह पहली बार है जब एक सप्ताह में भारत में ब्राजील से अधिक केस आए।

इस मामले में अमेरिका अभी पहले नंबर पर है, जहां कोरोना के रिकॉर्ड मामले रोजाना दर्ज हो रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में अमेरिका में 4,78,899 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। ब्राजील में भारत से तकरीबन दस लाख ज्यादा मामले हैं, ब्राजील में कोरोना के कुल मामले 2,231,871 और भारत में कोविड-19 के मामले 12, 87,945 हो गए हैं। 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com