September 22, 2024

मुंह पर गमछा-हाथ जोड़े हुए तस्वीर, संबोधन के बाद मोदी ने बदली ट्विटर प्रोफाइल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया और कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया. इसी संबोधन के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो को बदला. पीएम ने यहां मुंह पर गमछा लपेटे और हाथ जोड़े हुए तस्वीर लगाई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधनों में बार-बार इस बात का जिक्र किया है कि लोग सिर्फ मास्क पहनने की चिंता ना करें, बल्कि अपने घर में किसी भी कपड़े-गमछे या फिर तौलिये से अपने चेहरे को ढक सकते हैं.

namo_041420113348.jpg

अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर को बदलकर बड़े तबके को एक संदेश देने की कोशिश की है. ताकि लोग प्रभावित होकर घर में मौजूद कपड़े-गमछे से अपने चेहरे तो ढकें.

मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि लोग लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, साथ ही घर में बने फेस-कवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें.

बता दें कि पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान भी शुरुआत में मुंह पर गमछा लपेटा हुआ था. इसके अलावा बीते दिनों मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जो बैठक की गई थी, उसमें भी प्रधानमंत्री मोदी मुंह पर गमछा बांधे नज़र आए थे.

इससे पहले जब लोकसभा चुनाव थे, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट में बदलाव किया था. तब पीएम मोदी ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया था, जिसके बाद सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा समर्थकों ने भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही किया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com