देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 15 लाख के पार, अबतक 34 हजार से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान
चीनी वायरस कोरोना यानी कोविड 19 के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 125वां दिन है। वहीं देश में जारी अनलॉक-2.0 का आज 29वां दिन है। पहले अनलॉक-1.0 और अब अनलॉक-2.0 के तहत देश में शर्तों के साथ होटल, मॉल, धार्मिक स्थल समेत कई सार्वजनिक जगह भी खुल चुके हैं। वहीं अब अनलॉक-3.0 की तैयारी जोरों पर है। इन सब उपायों से जन जीवन और अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौटने लगी है। लेकिन इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। देश में अबतक तकरबीन 15 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 34 हजार के पार पहुंच गया है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक तकरीबन 10 लाख लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।
स्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 15,31,669 है, जिसमें 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 5,09,447 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9,88,029 हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमितों के 48,513 नए मामले सामने आए। जबकि 768 लोगों की मौतें हुई।
इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 47,704 नए मामले सामने आए थे। जबकि 654 लोगों की मौतें हुई थी। सोमवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए थे। जबकि 708 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं रविवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,661 नए मामले सामने आए थे। जबकि 705 लोगों की मौतें हुई थी। शनिवार को देश में कोरोना संक्रमितों के 48,916 नए मामले सामने आए थे। जबकि 757 लोगों की मौतें हुई थी। वहीं शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 49,130 नए मामले सामने आए थे। जबकि 740 लोगों की मौतें हुई थी। गुरुवार को देश में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए थे जबकि 1129 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बुधवार को देश में कोरोना के 37,724 नए मामले सामने आए थे जबकि 548 लोगों की मौत हो गई थी।
आपको बता दें कि चीनी वायरस कोरोना से भारत समेत दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में हाहाकार मचा है। दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा एक करोड़ 66 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या भी 6 लाख से 59 हजार ज्यादा हो गई है। वहीं ठीक होने वालों का आंकड़ा 97 लाख के पार पहुंच चुका है। अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में तीसरे पायदान पर है। जबकि चौथे पायदान पर रूस है। पिछले कुछ दिनों में लगातार बड़ी संख्या में COVID-19 के मामले आने के कारण भारत में रूस से ज्यादा मामले हो गए हैं।