September 22, 2024

देश में 1 लाख 90 हजार के पार कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 5394 लोगों की जा चुकी है जान

कोरोना वायरस यानी कोविड 19 के संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए देश में 24 मार्च से जारी लॉकडाउन का आज 69वां दिन है। वहीं आज से देश में लॉकडाउन-5.0 शुरू हो गया है। इसके साथ ही देश में आज से अनलॉक 1 भी शुरू हो गया है। चार चरणों के लॉकडाउन के बाद आज से देश में अनलॉक के नियम लागू हो गए हैं।

इन सबके बीच देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1.90 लाख के पार पहुंच गया है जबकि मौत का आंकड़ा 5,394 के ऊपर पहुंच गया है। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं।

कोरोना का कहर देश में लगातार जारी है। हर रोज मरीजों की बढ़ती संख्या परेशान करने वाली हैं। अब तक 1,90,535 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आकर अब तक 5,394 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 91,819 लोग ठीक होकर अपने-अपने घरों को पहुंच चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में कुल कंफर्म केस की संख्या 1,90,535 है, जिसमें 5,394 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी देश में 92,322 एक्टिव केस हैं। वहीं, ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 91,819 हो गया है।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 8,392 नए मामले सामने आए हैं जबकि 230 लोगों की मौतें हुई है। इससे पहले रविवार को कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए थे, जबकि 193 लोगों की मौत हुई थी।

आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोनावारस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 61 लाख के पार पहुंच चुका है जबकि 3.72 लाख से ज्यादा लोगों की अबतक मौत हो चुकी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com