September 22, 2024

देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 2424 नए केस, 15 की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी थोड़ी राहत की खबर है। रविवार के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही देश में आज कोरोना के 2500 से कम नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 2,424 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 15 लोगों की जानें गई है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,756 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 21 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 332 की कमी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,424 नए केस सामने आए हैं जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,938 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 28 हजार 79 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 514 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 16 हजार 861 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 60 हजार 497 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 814 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com