September 22, 2024

देश में 24 घंटे में कोरोना के आए 16464 नए केस, 39 की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर देश के लिए आज आज राहत की खबर है। देश में लगातार दूसरे दिन दैनिक मामले घटे हैं। लगतार दूसरे दिन आज देश में आज कोरोना के 20 हजार से कम नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 16,464 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 39 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना वायरस के 19,673 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 45 लोगों की मौत हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 3209 की कमी आई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 16,464 नए केस सामने आए हैं जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। वहीं 16,112 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 989 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 313 एक्टिव केस ज्यादा हुए हैं।

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,36,275 हो गई है। इनमें से 5,26,396 मरीजों की मौत हुई है। वहीं ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,33,65,890 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है।

कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,73,888 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 87.55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com