देश में कोरना के फिर बढ़ाई टेंशन, 24 घंटे में आए 4272 नए केस, 27 की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज एकबार फिर थोड़ी चिंता की खबर है। बुधवार के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद देश में आज एकबार फिर कोरोना के 4000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 4,272 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हुई। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 3,615 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 22 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 657 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
#COVID19 | India reports 4,272 fresh cases and 4,474 recoveries, in the last 24 hours.
Active cases 40,750
Daily positivity rate 1.35% pic.twitter.com/iRLfMnY3c6— ANI (@ANI) September 29, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,272 नए केस सामने आए हैं जबकि 27 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 4,474 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 40 हजार 750 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 229 की कमी दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 83 हजार 550 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 13 हजार 999 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 611 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.09 प्रतिशत शामिल है। संक्रमण दर 1.135 फीसदी दर्ज की गई।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 218 करोड़ 17 लाख 94 हजार 748 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 21 लाख 63 हजार 248 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।