September 22, 2024

देश में फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार;नए मामलों में 23 % उछाल, इतने ज्यादा आए केस

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए एकबार फिर चिंता की खबर है। देश में लगातार कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 16159 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 13086 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 24 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 16159 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देशभर में 15394 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही वर्तमान में देश में कोरोना सक्रिया मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 15 हजार 212 हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

पिछले दिन के मुताबिक कोरोना के नए मामलों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 3.56 फीसदी हो गई है। देशभर में कोरोना से अब तक 4 करोड़ 29 लाख 7 हजार 327 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है। दिल्ली की बात करें तो बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 615 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1043 लोग कोरोना से ठीक हुए। वहीं 3 संक्रमितों की मौत हो गई। दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 2507 हैं।”,


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com