September 22, 2024

देश में कोरोना के केस में लगातार गिरावट, 24 घंटे में आए 3116 नए केस, 47 की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चे पर देश के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगातार गिरावट जारी है। देश में कोरोना के दैनिक मामले घटकर अब 3 हजार के पास पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 के 3116 नए केस सामने आए हैं जबकि 47 लोगों की मौतें हुई है। इससे पहले शनिवार को देश कोरोना के 3614 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 89 लोगों की मौत हुई थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3116 नए केस सामने आए हैं और 47 लोगों की मौतें हुई है। कल देश में 5 हजार 559 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 38 हजार 69 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 850 हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 37 हजार 72 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक देश में 180 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। शनिवार को 20 लाख 31 हजार 275 डोज दी गईं। जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 180 करोड़ 13 लाख 23 हजार 547 डोज दी जा चुकी हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com