September 22, 2024

कोरोना विस्फोट: कोरोना ने तोड़े अबतक से सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए केस, 1185 की मौत

कोरोना की दूसरी लहर लगातार ऑउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। कोरोना के विस्फोट ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना को लेकर एकबार फिर से लोगों की धड़कनें तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर फिलहाल कोई ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है। 

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 2 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24  घंटों में कोरोना के कुल 2,17,353 केस सामने आए हैं। जबकि 1,185 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को 200,739 नए केस आए थे। जबकि 1038 लोगों की जानें गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में  देश में कोरोना के 217,353 नए केस सामने आए है जबकि 1185 लोगों की जानें गई है। हालांकि इस दौरान 1,18,302 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 15 लाख 69 हजार 743 एक्टिव केस मौजूद हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गई है और 1 लाख 74 हजार 308 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना का ताजा विस्फोट कितनी घातक है इसक बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो दिन में ही भारत में चार लाख से अधिक केस सामने आए गए हैं और दो हजार से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई हैं।  गुरुवार को 2 लाख से ज्यादा केस आए थे, जबकि 1038 लोगों की जानें गई थी। वहीं आज 2.17 लाख केस सामने आए हैं। जबकि 1185 लोगों की जानें गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब तक देशभर में वैक्सीन की 11 करोड़ 72 लाख 23 हजार 509 डोज लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अब तक (15 अप्रैल) देशभर में 26 करोड़ 34 लाख 76 हजार 625 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 14 लाख 73 हजार 210 टेस्ट गुरुवार (15 अप्रैल) को किए गए थे।

कोरोना के बढ़ते कहर और पाबंदियों के बीच प्रवासी मजदूरों का घर लौटना तेज हो गया है। ट्रेनों, बसों में भर-भर कर लोग अपने-अपने घरों लौट रहे हैं। सबसे ज्यादा पलायन महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात से हो रहा है जहां से लोग बिहार, यूपी, झारखंड वापस जा रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com