December 5, 2024

24 घंटे में कोरोना के 259170 नए केस, 1761 लोगों की मौत से हड़कंप

Coronavirus

देश में  कोरोना वायरस महामारी दिन प्रति दिन विकराल रूप लेती नजर आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर लगातार ऑउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। कोरोना की विस्फोटक हालात ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना संक्रमण को लेकर फिर से लोगों की धड़कनें काफी तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर फिलहाल कोई ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 1761 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,31,977 है। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,53,21,089 हो गई है।  जबकि डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,31,08,582 हो गई है। कुल मौतों की संख्या 1,80,530 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26 करोड़ 94 लाख 14 हजार 35 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 15 लाख19 हजार 486 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

आपको बता दें कि कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है,  जहां सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं। वहीं दिल्ली में भी हालात बिगड़ रहे हैं।  गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक करेंगे। देश में एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।