देश में कोरोना का फिर बढ़ा ग्राफ, 24 घंटे में आए 18,311 नए केस, 57 की मौत

Coronavirus on scientific background

Coronavirus on scientific background

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर देश के लिए आज एक एकबार फिर चिंता की खबर है। कोरोना के नए मामलों में फिर तेजी आई है। देश में आज कोरोना के 18000 से ज्यादा नए केस आए हैं। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 18,313 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 57 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 14,830 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 36 लोगों की मौत हुई। वहीं कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 3483 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इसके बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4,39,38,764 मामले सामने आए हैं। इनमें से कुल 4,32,67,571 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 5,26,167 लोगों की मौत हो चुकी है।