देश में कोरोना का फिर बढ़ा ग्राफ, 24 घंटे में आए 18,311 नए केस, 57 की मौत
वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर देश के लिए आज एक एकबार फिर चिंता की खबर है। कोरोना के नए मामलों में फिर तेजी आई है। देश में आज कोरोना के 18000 से ज्यादा नए केस आए हैं। बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 18,313 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 57 लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 14,830 नए मामले दर्ज किए गए थे जबकि 36 लोगों की मौत हुई। वहीं कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या में 3483 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 18,313 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 57 लोगों की मौत हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 20,742 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 1 लाख 45 हजार 26 रह गई है। वहीं कल के मुकाबले आज संक्रमित मरीजों की संख्या में 2586 की कमी आई है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.31 है।
इसके बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4,39,38,764 मामले सामने आए हैं। इनमें से कुल 4,32,67,571 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 5,26,167 लोगों की मौत हो चुकी है।