देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 24 घंटे में आए 1.49 लाख नए केस, 1072 की मौत

corona

कोरोना के मोर्चे पर आज थोड़ी अच्छी खबर है। देश में कल की तुलना में आज कोरोना के केस घटे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के डेढ़ लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। जो कल की तुलना में करीब 13 फीसदी हैं। वहीं देश में अब पॉजिटिविटी रेट गिरकर 9.27 फीसदी हो गई है।

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर अब 14 लाख 35 हजार 569 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 55  हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक कल दो लाख 46 हजार 674 लोग ठीक हुए। जिसके बाद अभी तक 4 करोड़ 17 हजार 88 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 11 हजार 666 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 73 करोड़ 58 लाख 4 हजार 280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।