September 22, 2024

देश में बेकाबू हो रहा कोरोना, पिछले 24 घंटों में सामने आए 1.42 लाख नए केस, 285 लोगों की मौत

भारत समेत दुनियाभर के देशों में कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अन्‍य देशों की तरह भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 1 लाख 41 हजार 986 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 285 लोगों की मौतें हुई है। यह बीते दिन के मुकाबले में 21 फीसद अधिक हैं. एक दिन पहले कोरोना संक्रमण के 1 लाख 17 हजार 100 मामले सामने आए थे।

अब देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,53,68,372 हो गई है. एक हफ्ते पहले तक जो केस 22 हजार के आसपास थे, वो महज एक हफ्ते में 6 गुना से ज्यादा बढ़कर डेढ़ लाख के करीब हो गए हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में कुल 40,895 मरीज ठीक हुए, जिससे देशभर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,44,12,740 हो गई है. भारत में एक्टिव केस की संख्या 4,72,169 है. पिछले 24 घंटों में एक्टिव केस में 1,00,806 की वृद्धि हुई है.

देश में दैनिक मामलों में आए उछाल और ठीक होने वाले लोगों की कम संख्‍या के चलते सक्रिय मामलों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ी है। सक्रिय मामले बढ़कर 4 लाख 72 हजार 169 हो गए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्‍या कुल मामलों का 1.34 फीसद हो गई है। साथ ही देश में रिकवरी रेट 97.30 फीसद है।

चिंता वाली बात यह है कि स‍िर्फ पांच राज्‍यों में ही कोरोना के मामले एक लाख के करीब पहुंच गए हैं। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जहां 40,925 नए केस मिले हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 18,213 मामले, दिल्ली में 17,335 मामले, तमिलनाडु में 8,981 मामले और कर्नाटक में 8,449 मामले सामने आए हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com