September 22, 2024

देश में कोरोना के 24 घंटे में करीब 1.60 लाख नए केस, 327 मौत, ओमीक्रोन मामले 3600 के पार

पिछले कई दिनों से देश में कोरोना और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।  पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के एक लाख 59 हजार 632 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही 327 और मरीजों की मौत भी इस महामारी से देश में हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के 3623 मामलों की अब तक देश में पुष्टि हो चुकी है। इन सबके बीच देश में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ दैनिक संक्रमण दर अब 10.21 फीसदी हो गया है।

देश का Positivity rate 10.21फीसदी हो गया है। जबकि टोटल रिकवरी 3,44,53,603 हो गई है। तो वहीं देश में अब तक 3,623 ओमिक्रोन के मामले दर्ज़ किए गए हैं। इस दौरान 1,409 लोग अस्पताल से ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं।

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते केसों के बीच देश में वैक्सीनेशन का काम जोरों से हो रहा है। कल तक 15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन की 2 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लगाई गई हैं। देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 151.58 करोड़ पहुंच चुका है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com