देश में डराने लगा कोरोना, 11 दिन में मामले दोगुने से भी ज्यादा
तमाम एहतियात और लाख कोशिशों के बावजूद देश में जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है वो डराने वाले हैं। भारत में मई के महीने में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आई है। 30 अप्रैल को भारत में कुल मामलों की संख्या 33 हजार के आसपास थी, जो अब 11 मई में लगभग दोगुनी यानी 67 हजार को पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 30 मार्च को देश में कुल 33 हजार 50 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसमें से 1 हजार 74 लोगों की मौत हुई, जबकि 8325 लोग ठीक हुए थे। जबकि 23651 एक्टिव केस थे। वहीं आज यानी 11 मई को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 67000 को पार कर गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना मामलों की संख्या अब बढ़कर 67152 हो गई है। इनमें से 44029 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना महामारी से अब तक 2206 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात ये है कि 20916 लोग ठीक भी हुए हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4213 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसके अलावा 103 लोगों का जान जा चुकी है। ये एक दिन में सामने आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले और मौतें हैं। इससे पहले 5 मई को कोरोना के 3900 केस रिकॉर्ड किए गए थे।
वो 5 दिन जब कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए
दिन मामले
10 मई 4296
04 मई 3656
06 मई 3602
07 मई 3344
08 मई 3563
महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और राजधानी दिल्ली देश में कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है। दक्षिण में तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमितों की हर दिन बढ़ रहे आंकड़ों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।
- कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक 9915 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 432 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1593 लोग ठीक हो चुके हैं।
- महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है। यहां अब तक 4082 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 197 लोगों की मौत हो चुकी है।
- दिल्ली में अब तक 3439 मामले आए हैं, जिसमें 56 की मौत हुई है।
- इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर आता है। यहां अब तक 2561 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 129 लोगों की मौत हो चुकी है।
- पांचवें नंबर पर राजस्थान आ गया है। यहां अब तक 2438 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 51 लोगों की मौत हो चुकी है।
- तमिलनाडु में 2162 कंफर्म केस आ चुके हैं, जिसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
- उत्तर प्रदेश में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अब यहां मरीजों की संख्या 2134 हो गई है, जिसमें 39 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।