तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का खतरा, जानिए पिछले 24 घंटों में कितने मामले आए

corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गायब कि देश में कोरोना वायरस के मामलों फिर से तेजी आने लगी है। संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 18 हजार से भी ज्यादा मामले आये हैं। इसके साथ ही देश में कोविड एक्टिव केसों की संख्या भी लगभग सवा लाख हो गई है।

गुरूवार को आए 18 हजार से ज्यादा मामले 

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,38,005 टेस्ट किये गए। दैनिक संक्रमण दर 4.96 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 फीसदी दर्ज की गई। संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,29,37,876 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।

अभी तक लग चुकी हैं 198.51 करोड़ वैक्सीन की डोज