September 23, 2024

पटरी पर लौट रही देश की अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही में जीडीपी 20.1 फीसदी बढ़ी

कोरोना वायरस संक्रमण काल की दूसरी लहर में कर्फ्यू से आम लोगों के साथ-साथ कारोबारियों तक को आर्थिक नुकसान जरूर हुआ था। अब कोरोना की रफ्तार जरूर कम हुई है, लेकिन खतरा अभी भी पूरा बना हुआ है। दूसरी ओर देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।

 

आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 के पहली तिमाही में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये रही है, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये थी। यानी साल दर साल के आधार पर जीडीपी में 20.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल 2020-21 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई थी।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com