पटरी पर लौट रही देश की अर्थव्यवस्था, पहली तिमाही में जीडीपी 20.1 फीसदी बढ़ी
कोरोना वायरस संक्रमण काल की दूसरी लहर में कर्फ्यू से आम लोगों के साथ-साथ कारोबारियों तक को आर्थिक नुकसान जरूर हुआ था। अब कोरोना की रफ्तार जरूर कम हुई है, लेकिन खतरा अभी भी पूरा बना हुआ है। दूसरी ओर देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक खुशखबरी सामने आई है।
अब जीडीपी के आंकड़ों में तेजी के साथ सुधार देखने को मिला है। मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही यानी अप्रैल 2021 से जून 2021 में भारत की जीडीपी की ग्रोथ में 20.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
आंकड़ों के मुताबिक 2021-22 के पहली तिमाही में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये रही है, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये थी। यानी साल दर साल के आधार पर जीडीपी में 20.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल 2020-21 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी में 23.9 फीसदी की गिरावट आई थी।
वहीं, एसबीआई की ईकोरैप रिसर्च रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की जीडीपी की दर 18.5 फीसदी रह सकती है। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक का अनुमान था कि पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था 21.4 फीसदी की दर दिखा सकती है। अभी सरकारी आंकड़ों के अनुसार जीडीपी ग्रोथ रेट 20.1 फीसदी है, जो रिजर्व बैंक के अनुमान के बेहद करीब है।