देश में बीते 50 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 करोड़ मामले बढ़े,3.92 लाख लोगों को गंवानी पड़ी अपनी जान

corona

 भारत में कोरोना वायरस का कहर जिंदगी के लिए आफत बना हुआ है, जिससे अब तक करीब 3.92 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। संक्रमण की दूसरी लहर का असर कुछ कम जरूर हुआ, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। केंद्र व राज्य सरकारें अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू को खत्म कर दिया है।

देश में बीते 50 दिन में संक्रमण के 1 करोड़ मामले बढ़े हैं। इनमें से 50 लाख मामले बीते 36 दिन में सामने आए। कोरोना से मौत के मामले में भी भारत अमेरिका (6.2 लाख) के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में इस महामारी से पौने चार लाख से अधिक मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।

 

– छत्तीसगढ़ में 482 नए मामले

 

– मप्र ने महाराष्ट्र से आने वाली बसों पर प्रतिबंध बढ़ाया

मध्य प्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की यात्री बसों की आवाजाही पर मौजूदा प्रतिबंध को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर यह प्रतिबंध लागू किया था। एक अधिकारी के मुताबिक इस संबंध में प्रदेश के अतिरिक्त परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने एक आदेश जारी किया है।