September 22, 2024

कोरोना संक्रमण के सभी वेरिएंट को खत्म कर रही डीआरडीओ की दवा! जानिए क्या कहती है स्टडी

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जिंदगी के लिए आफत बनी हुई है, जिससे अब तक करीब पौने चार लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बेकाबू हालात को देखते हुए केंद्र सहित राज्य सरकारों ने एहतियात बरतने की सलाह दी है। ऐसे में चर्चा है कि कौन सी दवा कोरोना के हर वेरिएंट पर कितना प्रभावी साबित हो रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई स्टडी में दावा किया गया है कि डीआरडीओ की दवा 2-DG कोविड-19 के सभी वेरिएंट्स के खिलाफ असरदार है और यह वायरस को बढ़ने से भी रोकती है। 15 जून को प्रकाशित हुई स्टडी की अभी तक समीक्षा नहीं की गई है। इसे स्टडी में अनंत नारायण भट्ट, अभिषेक कुमार, योगेश राय, धिविय वेदागिरी और अन्य लोग शामिल थे।

 

लॉन्चिंग के वक्त केंद्र सरकार ने दावा किया था कि इस दवा में मरीजों के स्वस्थ होने के समय को ढाई तक कम करने और ऑक्सीजन की मांग को 40 प्रतिशत तक कम करने की क्षमता है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने एक जून को इस दवा को मध्यम से गंभीर मरीजों के सहायक इलाज के रूप में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दवा को लेकर कुछ जानकारी सावधानी की सलाह दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि गंभीर डायबिटीज, दिल की परेशानियों आदि जैसी बीमारियों पर इस दवा के प्रभाव की अब तक स्टडी नहीं की गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com