भारत के लिए खुशखबरी अमेरिकी कंपनी फाइजर की वैक्सीन जल्द आ सकती है
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर जिंदगी की दुश्मन बनी हुई है, जिसे रोकने के लिए तमाम एहतियात कदम उठा जा रहे हैं। संक्रमण की अब रफ्तार जरूर धीमी हुई, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है, जिससे मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। संक्रमण से अब तक करीब 3.91 लाख लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि हम भारत सरकार के साथ जल्द ही समझौते को अंतिम रूप देंगे। अल्बर्ट बौर्ला ने मंगलवार को बायोफार्मा एंड हेल्थकेयर समिट में ये बातें कही। फाइजर के अमेरिकी सूत्रों ने बताया था कि भारत सरकार और कंपनी के बीच जवाबदेही वाली शर्त पर सहमति नहीं बन पा रही है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सरकार फाइजर की वैक्सीन के लिए एक महीने पहले राजी हो गई थी। भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसे लेकर अमेरिका में फाइजर के कुछ अफसरों से मुलाकात भी की थी, लेकिन फिर इसमें देरी होने लगी। मई में फाइजर के अधिकारियों ने बताया था कि कंपनी जुलाई से अक्टूबर के बीच 5-7 करोड़ वैक्सीन डोज भारत को देगी।