September 22, 2024

लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा, कब-कैसे होंगे CBSE समेत ये एग्जाम-एंट्रेंस टेस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने COVID-19 से बचाव के लिए देश में तीन मई तक लॉकडाउन की अवध‍ि बढ़ा दी है. इसका सीधा असर बोर्ड व प्रवेश परीक्षाओं पर पड़ेगा. ये सभी परीक्षाएं पहले ही लॉकडाउन के कारण रद्द चल रही थीं. अनुमान था कि 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में थोड़ी छू‍ट मिलने पर शायद परीक्षाएं कराई जा सकेंगी. बता दें कि कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा आयोजित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

जबकि कई राज्य बोर्डों ने लंबित चल रही परीक्षाओं का संचालन किए बिना परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया है, सीबीएसई भी कुछ पत्रों को डी-बार करके अर्थात जो मुख्य विषय नहीं हैं, रिजल्ट निकालने की वही रणनीति लागू कर सकता है.

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए देश-विदेश के 30 लाख से अधिक छात्र उपस्थित होते हैं और परीक्षा 30,000 से अधिक विषय संयोजनों के लिए आयोजित की जाती है. सीबीएसई ने इससे पहले भी निर्णय लेते हुए केवल शेष बचे 29 “मुख्य विषयों” के लिए परीक्षा आयोजित करने को कहा था जो कि अब संभव नहीं लग रहा. फिलहाल बोर्ड की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्र‍िया नहीं आई है. जल्द ही बोर्ड इस पर अपना फैसला सुना सकता है.

वहीं दूसरी ओर COVID-19 लॉकडाउन के चलते इंजीनियरिंग (JEE Main) और मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) भी स्थगित कर दी गई है. इसके अलावा एसएससी, आरआरबी एनटीपीसी सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं पर भी संकट मंडरा रहा है. यही नहीं, केंद्रीय विद्यालय सहित विभ‍िन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्र‍िया भी तकरीबन ठप है.

बता दें कि मार्च के अंतिम सप्ताह में, प्रधानमंत्री ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद एनटीए (नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी) ने कहा था कि NEET और JEE मेन मई के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. अब मंगलवार को लॉकडाउन की अवध‍ि बढ़ने की घोषणा के साथ यह उम्मीद है कि इन परीक्षाओं की तारीखों को और आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अन्य परीक्षाएं भी लॉकडाउन के बाद शुरू होंगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com