September 22, 2024

कोरोना संक्रमण: देशभर में मिले 33 हजार से ज्यादा मरीज, एक्टिव केस- 3.92 लाख

पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से उबरने वालों की संख्या 32 हजार 198 जबकि कोरोना से मौतों की संख्या 308 रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना संक्रमण की वजह से मौत के 4 लाख 42 हजार 317 मामले सामने आ चुके हैं।

इस वक्त देश में एक्टिव मामलों की तादाद 3 लाख 91 हजार 516 है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में 870 और मरीज शामिल हो गए हैं। शुक्रवार को उपचाराधीन मामले 3,90,646 थे। इसके अलावा, शुक्रवार को कुल 15,92,135 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 54,01,96,989 हो गई है।

भारत में अब तक कोविड-19 के लगभग 73 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक टीके की लगभग 73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। एक अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को शाम सात बजे तक टीके की 56 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी थी। मंत्रालय ने कहा कि देर रात अंतिम रिपोर्ट आने तक दैनिक टीकाकरण संख्या बढ़ने की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे संवेदनशील आबादी समूहों को कोविड​​-19 से बचाने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com