September 23, 2024

देश में कोरोना से राहत: पिछले 24 घंटे में 8 हजार से कम नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 84,931 हुई

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,591 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,44,15,723 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 84,931 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 30 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,27,799 हो गई। इनके अलावा मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से जान गंवाने वालों की सूची में 15 और लोगों के नाम डाले।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 84,931 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.19 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.62 प्रतिशत हो गई। दैनिक संक्रमण दर 4.58 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.69 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,38,02,993 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 211.91 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com