गौवंश अधिनियम होगा सख्त, कैबिनेट को भेजा जाएगा प्रस्ताव

gau seva ayog1

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की अध्यक्षता में सचिवालय में मान्यता प्राप्त गौ सदनों को राजकीय अनुदान सहायता उपलब्ध कराने के क्रम में राजकीय चयन समिति एवं गौवंश अधिनियम 2007 में संशोधन किए जाने संबंधी बैठक आयोजित की गई। जिसमें पशुपालन विभाग के सचिव वीवीआरसी पुरूषोत्तम, निदेशक डॉ० प्रेम कुमार, आयोग के प्रभारी अधिकारी डॉ डसी सी सेमवाल, पशुकल्याण बोर्ड के प्रभारी अधिकारी डॉ० उर्वशी एवं पशु चिकित्सा अधिकारी हर्षिदा खानम मौजूद रहे।

बैठक के दौरान उत्तराखण्ड में गोवंश के प्रति अपराध को रोकने हेतु वर्तमान में प्रभावी अधिनियम उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 के प्रावधानों पर चर्चा की गई। साथ ही इस अधिनियम को और प्रभावी एवं सख्त बनाने हेतु अधिनियम की कुछ धाराओं में संशोधन की आवश्यकता बताई गई। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संशोधन में सहमति जताते हुए इस प्रस्ताव कैबिनेट में भेजे जाने के निर्देश दिए।

You may have missed