September 22, 2024

सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस आज, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह ने दी बधाई

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) आज अपना 84वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोर्स को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के सभी कर्मियों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की बधाई। इस फोर्स ने अपने अदम्य साहस और विशिष्ट सेवा के जरिए खुद को प्रतिष्ठित किया है। सुरक्षा चुनौतियों या मानवीय चुनौतियों से निपटने में सीआरपीएफ की सराहनीय भूमिका रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस पर जवानों को बधाई देते हुए कहा कि अपने शौर्य से सीआरपीएफ ने न सिर्फ देश की सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने में अद्वितीय योगदान दिया है बल्कि वीरता का एक गौरवशाली इतिहास भी बनाया है, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।

आपको बता दें कि सीआरपीएफ देश के सबसे पुराने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है और इसके पास देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी है। आज ही के दिन 1939 में क्राउन रिप्रजेंटेटिव पुलिस के रूप में इसका गठन हुआ था। आजादी के बाद 28 दिसम्बर, 1949 को संसद के एक अधिनियम द्वारा इस बल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नाम दिया गया था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com