सीएसआईआर का बड़ा कारनामा – कागज की स्ट्रिप के जरिये हो सकेगा कोरोना वायरस का टेस्ट

Corona-Test

पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है और साथ ही इससे होने वाली मौतों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। भारत में भी कोरोना वायरस का आकड़ा 52 हजार के पार कर चुका है जाहिर है ऐसे में खौफ बढेगा लेकिन इस बीच कुछ अच्छी खबर भी आ कही है। अव्वल तो रिकवरी रेट २8 फीसदी से उपर जा रहा है यानि बड़ी संख्या में लोग कोरोना से ठीक भी हो रहे है तो वही सीएसआईआर ने कागज की स्ट्रिप के जरिये कोरोना वायरस का टेस्ट करने की तकनीक ईजाद की है, जिसे ‘फेलुदा’ नाम दिया गया है। इस तकनीक का उपयोग तत्काल टेस्टिंग (रैपिड मास टेस्टिंग) के लिए बड़े पैमाने पर किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की अभी तक कोरोना टेस्ट के लिए क्यू-पीसीआर मशीन का उपयोग किया जा रहा है, जो महंगी होने के साथ रिपोर्ट देने में ज्यादा समय लगाती है।ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि अगर कोरोना संक्रमण की पहचान जल्दी हो जाए तो इस पर काबू पाया जा सकता है। इसलिए वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद ने फेलुदा तकनीक को आगे लाया है। सीएसआईआर ने ‘फेलुदा’ के उत्पादन और विकास के लिए टाटा संस के साथ एमओयू साइन किया है।

बताया जा रहा है कि मई के आखिरी सप्ताह तक इससे टेस्टिंग का काम शुरू कर दिया जायेगा। पूरी तरह स्वदेशी इस ‘फेलुदा’ तकनीक की खूबी यह है कि बिना क्यू-पीसीआर मशीन के इसका उपयोग किया जा सकता है। क्यू-पीसीआर मशीन महंगी होती है और ‘फेलुदा’ से टेस्ट में इस मशीन की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए इससे किए जाने वाले टेस्ट की कीमत भी कम रहेगी।

अनुमान है कि ‘फेलुदा’ तकनीक से टेस्ट की कीमत करीब 500 रुपये आयेगी और टेस्ट करने में दो घंटे का समय लगेगा। ‘फेलुदा’ तकनीक को सीएसआईआर की इंस्टीट्यूट आफ जेनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायलाजी (आईजीआईबी) ने विकसित किया है। देश भर में अब कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है। ऐसे में बड़े पैमाने पर टेस्ट किए जाने की जरूरत है।

सरकार ने कुछ निजी क्षेत्र के जांच केंद्रों को कोरोना टेस्ट करने की छूट दी थी लेकिन 4500 रुपये की कीमत होने के कारण निजी क्षेत्रों में ज्यादा टेस्ट नहीं हो पा रहे है। इस बीच मास टेस्टिंग को भी आजमाया गया लेकिन इसकी रिपोर्ट भी विश्वसनीय न होने के कारण इसे रोक दिया गया।तो ऐसे में फ़ालुदा टेस्ट किस तरीक़े से क़ामयाब होती है वो इसके आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा