November 23, 2024

सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण हुआ स्थगित, सल्ट उपचुनाव के मद्देनजर लिया गया फैसला

2d7e9b1c0e3163b3363ff3284b71c508

देहरादून: उत्तराखंड में सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण, ऑडीशन को कुछ समय के लिए प्रशासन ने स्थगित कर दिया है। सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण, ऑडीशन 5 अप्रैल से 15 अप्रैल तक अल्मोड़ा में होना था। सल्ट उपचुनाव के चलते ये फैसला लिया गया।

दरअसल अल्मोड़ा के सल्ट विधानसभा के चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिसके कारण प्रशासन को पंजीकरण, ऑडीशन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। सल्ट में 17 अप्रैल को मतदान होना है। हरिद्वार में महाकुंभ के चलते भी ये फैसला लिया गया है।     

उत्तराखंड शासन की नीतियों, कल्याणकारी विकास योजनाओं, उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा इन सांस्कृतिक दलों का संचालन होता है। ये सांस्कृतिक दल गीत एवं नाट्य से जन जागरूक का काम करते हैं।

सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने बताया, कि यदि किसी सांस्कृतिक दल ने अपना आवेदन पत्र जमा नहीं किया है तो इच्छुक सांस्कृतिक दल आवेदन पत्र सम्बन्धित जिला सूचना कार्यालय में 10 अप्रैल, 2021 तक जमा करा सकते है। ऑडिशन, पंजीकरण की तिथि पुनः निर्धारित कर यथासमय सूचित कर दिया जायेगा।