मनोविज्ञान एवं अर्थशास्त्र विभाग की विभागीय परिषद के तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
नरेन्द्रनगर। बुधवार को धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल के मनोविज्ञान विभाग और अर्थशास्त्र विभाग के छात्र परिषद के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ० यूसी मैथानीद्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अर्थशास्त्र विभाग की पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरती रावत बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान क्रमशः काजल कैंतुरा एवं अर्चना थपलियाल ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः काजल, आरती और राहुल कुमार रहे।
मनोविज्ञान विभाग के पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती, द्वितीय स्थान पर जय शर्मा तथा तृतीय स्थान पर आरती रावत रहे। क्विज प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान मोनिका, दीक्षा भंडारी एवं गायत्री चमोली ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ० सपना कश्यप, श्रीमती सुधा रानी ,डॉ० नताशा, डॉ०सोनी तिलारा,डॉ० सोनिया गंभीर तथा डॉ०जितेंद्र नौटियाल आदि उपस्थित रहे।