ओमिक्रॉन मामलों में वृद्धि के बीच दिल्ली में शनिवार और रविवार को लगेगा कर्फ्यू
भारत की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कई कड़े फैसले लिए गए। सूत्रों ने बताया कि बैठक में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है।
दिल्ली में नए प्रतिबंधों पर निर्णय लेने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक हुई। सर्ज का मतलब कलर-कोडेड ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत नए प्रतिबंध हैं।
लगातार दो दिनों के लिए 5 प्रतिशत से ऊपर सकारात्मकता दर के साथ दिल्ली को “रेड अलर्ट” प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है जैसे कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कुल कर्फ्यू, गैर-जरूरी दुकानों, मॉल और सैलून को बंद करना और सार्वजनिक परिवहन, शादियों और अंत्येष्टि पर अधिक प्रतिबंध।
29 दिसंबर से राजधानी में एक “येलो अलर्ट” लागू है। सिनेमा, जिम बंद हैं और दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर अनुमति दी गई है। मेट्रो ट्रेन और बसें आधी क्षमता पर ही चल सकती हैं।
शहर में कंटोंमेंट जोन 2,008 तक बढ़ गए हैं, जबकि वर्तमान में अस्पताल के बिस्तरों की संख्या भी रविवार को 307 से बढ़कर सोमवार को 420 हो गई। दिल्ली हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक इन मरीजों में कोविड-19 के संदिग्ध मामले भी शामिल हैं।