September 22, 2024

चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय: डराने लगा बिपरजॉय, मुंबई से केरल तक समंदर में उठी तूफानी लहरें, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक

चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय ने भारत के पश्चिमी तट पर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मुंबई से लेकर केरल तक तट पर तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र के बीच से ऊंची लहरें उठकर किनारे से टकरा रही हैं.  तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार (12 जून) को एक बजे बैठक बुलाई है, जिसमें वे तैयारियों की समीक्षा करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.

बिपरजॉय रविवार को गंभीर चक्रवातीय तूफान में बदल गया था. यह तेजी से भारत के तट की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, इसके 15 जून तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था लेकिन अभी से ही इसका असर दिखने लगा है. मुंबई में तेज हवाओं के चलते फ्लाइट के संचालन में बाधा आई है.

गुजरात में ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में चेतावनी की स्थिति में बदलाव करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिया है. पहले यहां येलो अलर्ट घोषित किया गया था. 15 जून की दोपहर तक बिपरजॉय तूफान के मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच से गुजरने की संभावना है.

चक्रवात की चेतावनी के बीच, गुजरात के कच्छ में निचले तटीय इलाकों से लोगों को हटाकर अस्थायी शेल्टर में भेजा जा रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई ने दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी के हवाले से बताया कि रविवार (11 जून) को छह जहाजों ने बंदरगाह छोड़ दिया है और सोमवार को 11 और प्रस्थान करेंगे. बंदरगाह के अधिकारियों और जहाज मालिकों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com