September 22, 2024

चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ का कहर, 2 की मौत, 5 लापता, अब इन राज्यों में होगी भारी बारिश

चक्रवाती तूफान गुलाब रविवार की रात ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटों से टकराया। तूफान के टकराने के बाद समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठीं और कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई। इस दौरान 75 से 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ से उत्पन्न होने वाली किसी स्थिति से निबटने में केंद्र की ओर से मदद का भरोसा दिया।

आपको बता दें कि बंगाल की खाड़ी में तैयार हुआ कम दाब का क्षेत्र शनिवार शाम को चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ में बदल गया। अब इस तूफान का असर ओडिशा और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी दिखाई देने लगा है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बाद पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, महाराष्ट्र, समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक अत्यधिक बरसात होने का अनुमान जताया है।

बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ 28-29 सितंबर को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचेगा। कोलकाता मौसम विभाग के  अधिकारी जीके दास के मुताबिक 28-29 सितंबर को दक्षिण बंगाल भारी बारिश हो सकती हैं और तेज हवाएं चल सकती हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com