September 22, 2024

मुंबई में निसारगा तूफान बुधवार को दस्तक देगा, एनडीआरएफ की टीमें तैनात

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा है कि चक्रवाती तूफान निसारगा महाराष्ट्र के समुद्री तट की ओर बढ़ रहा है। यह तूफान बुधवार यानी तीन जून को मुंबई पहुंचने की संभावना है। तूफान से संभावित तबाही से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

इन क्षेत्रों में असर होगा

आइएमडी के अनुसार पूर्वी-मध्य अरब सागर में पणजी से 300 किलोमीटर दूर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम और मुंबई से 550 दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और सूरत से 770 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में दबाव क्षेत्र बन रहा है। आइएमडी ने सलाह दी है कि मछुआरे अरब सागर, लक्षद्वीप क्षेत्र और केरल के तटीय क्षेत्र में अगले 48 घंटे तक समुद्र में न जाएं। पूर्व-मध्य अरब सागर के साथ कर्नाटक-गोवा तटीय क्षेत्र में तीन जून तक, महाराष्ट्र से लगे पूर्व-मध्य अरब सागर और गुजरात से लगे उत्तर-पूर्व अरब सागर में तीन-चार जून तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

महाराष्ट्र में नौ टीमें तैनात

चक्रवाती तूफान की संभावना को देखते हुए नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) ने महाराष्ट्र में 9 टीमें तैनात की हैं। इनमें से मुंबई में तीन, पालघर में दो, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में एक-एक टीम तैनात की गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने निसारगा से निपटने के लिए तैयारियों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। चक्रवात के 3 जून को महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में टकराने की उम्मीद है। 

उत्तर में तूफान और बारिश के आसार

आइएमडी ने भविष्यवाणी की है कि राष्ट्रीय राजधानी के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में आंधी-तूफान आने की भी संभावना है। हरियाणा के करनाल, सोनीपत, पानीपत और उत्तर प्रदेश के शामली, बागपत, गाजियाबाद, मोदीनगर, मेरठ और दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com