राज्य कर्मचारियों का डीए चार फीसदी बढ़ाया गया, आदेश जारी
देहरादून। राज्य सरकार ने तीन लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। राज्य में अब महंगाई भत्ता बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया है। महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों की वेतन में हर महीने एक हजार रूपये से लेकर दस हजार रूपये तक का इजाफा होगा। वित्त विभाग के सचिव दिलीप जावलकर ने इसके आदेश जारी किए हैं।
कैबिनेट ने डीए पर फैसले के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया था। दो दिन पूर्व कर्मचारी संगठनों और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक के दौरान भी डीए को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद मंगलवार को इसके आदेश कर दिए गये हैं।
सचिव वित्त की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि कर्मचारियों को एक जुलाई 2022 से 31 अक्टूबर तक का पुनरीक्षित महगाई भत्ता एरियर के रूप में दिया जाएगा। जबकि एक नवम्बर से महंगाई भत्ते का भुगतान वेतन के साथ किया जाएगा। हालांकि सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों का डीए अभी नहीं बढ़ाया गया है।