Congress में वापसी पर बोले दलबीर गोल्डी: कहा, “कांग्रेस छोड़ना मेरी सबसे बड़ी गलती”

Screenshot 2024-12-07 025414

पंजाब डेस्क: आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद निष्क्रिय चल रहे दलबीर गोल्डी ने कांग्रेस में वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि कांग्रेस छोड़ना उनकी पहली और आखिरी गलती थी। धूरी में मीडिया से बातचीत करते हुए गोल्डी ने यह बयान दिया, जिसने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।

“जल्द करेंगे प्रताप बाजवा से मुलाकात”

दलबीर गोल्डी ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की नाराजगी पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “बाजवा मेरे वरिष्ठ नेता हैं। मैं जल्द उनसे मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करूंगा।”

कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का किया था रुख

गौरतलब है कि दलबीर गोल्डी कांग्रेस के पुराने नेता रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान वह संगरूर सीट से टिकट के दावेदार थे, लेकिन टिकट न मिलने के कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। हालांकि, हाल के दिनों में उनकी आम आदमी पार्टी में कोई सक्रियता देखने को नहीं मिली।

“किसी भी पार्टी का हिस्सा नहीं हूं”

गोल्डी ने हाल ही में स्पष्ट किया था कि वह फिलहाल किसी भी पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन अब उनके बयान ने यह इशारा कर दिया है कि वह कांग्रेस में “घर वापसी” की तैयारी कर रहे हैं।