प्रेमी के साथ मिलकर बहू ने कर दी सास की हत्या
पौड़ी। थलीसैण थाना क्षेत्र में हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि थलीसैण थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 में अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या करने वाली बहु और उसके प्रेमी को पुलिस नें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी को आरोपी महिला अंजली देवी का जन्मदिन मनाने उसका प्रेमी दीपक कुमार रात को उसके कमरे में आया था। इसी दौरान उसकी सास नें दोनों को देख लिया। बात खुलने के डर से दोनों प्रेमी प्रेमिका नें मिलकर 55 वर्षीय सुरेशी देवी की हत्या कर दी। इस सम्बन्ध में थलीसैण थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. जिस पर हत्या के आरोपी दोनों प्रेमी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया।