September 22, 2024

DCGI ने भारत बायोटेक को दी मंजूरी, 9 जगहों पर होगा इंट्रानैसल बूस्टर डोज का ट्रायल

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी डीसीजीआई ने भारत बायोटेक को इंट्रानैसल कोरोना वायरस बूस्टर डोज के ट्रायल की अनुमति दे दी है. ट्रायल 9 अलग-अलग जगहों पर किए जाएंगे. डीसीजीआई की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने कंपनी की इंट्रानैसल कोविड-19 वैक्सीन  के ‘चरण III बूस्टर डोज अध्ययन’ के लिए ‘इन-प्रिंसिपल’ मंजूरी दी है. भारत बायोटेक से तीन हफ्ते पहले मंजूरी के लिए प्रोटोकॉल जमा करने को कहा गया था.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इंट्रानैसल कोविड-19 बूस्टर भारत में इस तरह का पहला हथियार है. वहीं भारत बायोटेक ऐसी दूसरी कंपनी है, जिसने तीसरे डोज के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए आवेदन किया था. ऐसा माना जाता है कि इंट्रानैसल वैक्सीन में ओमिक्रॉन सहित कोरोना वायरस के विभिन्न वेरिएंट को फैलने से रोकने की क्षमता होती है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावियाने गुरुवार को कहा कि डीसीजीआई ने कुछ शर्तों के आधार पर वयस्क आबादी में उपयोग के लिए कोविड​​​-19 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सिन को बाजार में उतारने की अनुमति दी है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com