September 21, 2024

‘प्रिय मुकेश भैया, यह सिर्फ एक ट्रेलर है’ धमकी वाले लेटर को लेकर NIA के हाथ लगा तगड़ा एविडेंस

एंटीलिया केस की जांच कर रही NIA के हाथ लगातार सबूत हाथ लगते जा रहे हैं और केस की परत-दर-परत खुलती जा रही है। मामले में गिरफ्तार और सस्पेंड API सचिन वजे के करीबी और कलवा में गिरफ्तार इंस्पेक्टर विनायक शिंदे के फ्लैट से एक प्रिंटर जब्त किया गया है। NIA को आशंका है कि इसी प्रिंटर से वो धमकी भरा लेटर प्रिंट किया गया था जिसमें लिखा था- ‘प्रिय नीता भाभी और मुकेश भैया और परिवार, यह सिर्फ एक ट्रेलर है। अगली बार, आपके परिवार के पास उड़ान भरने के लिए पर्याप्त सामान होगा। सावधान रहें।’


इधर एनआईए को वजे के ऑफिस से एक सीक्रेट डायरी भी मिली है। इस डायरी में लेन-देन को कोडवर्ड में लिखा गया है। एनआईए इस कोर्ड को क्रैक करने में लगी है। इसके बाद इस केस के अलावा वजे की लेन-देन टीम के और चेहरों का खुलासा हो सकता है। उधर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर धन उगाही का दबाव बनाने का आरोप लगाने वाले महाराष्ट्र के IPS परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि पुलिस के साथ ही गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर की सीसीटीवी फुटेज जब्त की जाय। 

परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि CM उद्धव ठाकरे को लिखे अपने पत्र में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाये आरोपों की सीबीआई जांच की जाय। परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में देशमुख पर कई मामलों की जांच में दखल देने और अधिकारियों को मनमुताबिक जांच के लिए निर्देश देने का आरोप भी लगाया है। इस याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने अभी डेट नहीं दी है। गौरतलब है कि परमबीर सिंह को हाल ही में पुलिस कमिश्नर पद से हटा कर डीजी होमगार्ड के पद पर भेज दिया गया है। इसके बाद से एंटीलिया केस में नया मोड़ आ गया। इसमें वजे को पैसों के उगाही का टारगेट देने संबंध बातें सामने आई हैं। 

उसे होटल में ले गए वजे को जहां रची गई थी साजिश: 

NIA की जांच में सामने आया है कि मुंबई के होटल ट्राइडेंट में 16 फरवरी से 20 फरवरी तक सचिन वजे रुका था। एंटीलिया एपिसोड की पूरी प्लानिंग इस होटल से ही रची गई थी। NIA ने होटेल के CCTV और डीवीआर अपने कब्जे में लिया है। इसमे 16 फरवरी को सचिन वजे इनोवा कार से होटल में आता है जबकि 20 फरवरी को लैंडक्रूजर पराडो कार से होटल से निकल जाता है। इतना ही नहीं, सचिन वजे फेक ID (आधार कार्ड) के आधार पर होटल में रुका था। 

इस फेक आइडेंटिटी कार्ड पर सचिन वजे ने फोटो तो अपनी ही रखी, लेकिन नाम किसी और का था। NIA के मुताबिक सचिन वजे होटल में दो बैग ले जाते हुए देखा गया है। NIA सूत्रों के मुताबिक एक बैग में भारी मात्रा में कैश था। इसके अलावा NIA को दो ओर गाड़ियों की तलाश है। एक सफेद रंग की मर्सिडीज जिसके मालिक से मिलने के लिए NIA की टीम कलम्बोली इलाके में गयी थी। दूसरी गाड़ी निसान की तलाश भी अभी तक जारी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com