देहरादूनः लाॅकडाउन में हुआ हादशा, सिलिंडर ब्लास्ट, सामान के साथ नकदी भी खाक
देहरादून। सूचना मिल रही है कि देहरादून स्थित कौलागढ़ क्षेत्र में सिलिंडर ब्लास्ट होने से एक दुकान में आग लग गई। जिसमें लाखों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही लाॅकडान को देखते हुए दुकान में रखे माल के साथ-साथ नकदी भी जलकर खाक हो गयी है। कैंट पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर यह बताया जा रहा है कि आग लगने का मुख्य कारण दुकान में रखा गैस सिलिंड है।
सिलिंडर ब्लास्ट होने के कारण एक जोर का धाका हुआ। जिसके बाद दुकान में आग लग गयी। इस दौरान दुकान में रखी कुछ नगदी भी आग की चपेट में आ गई। दुकान मालिक का नाम नईन है। जो वर्तमान में चंद्रबनी में रहता है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।