September 21, 2024

एक्शन मोड में सीएम रावत, देहरादून-हरिद्वार फ्लाईओवर का किया निरीक्षण; देखिए तस्वीरों में

देहरादून: रविवार छुट्टी के दिन, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक्शन मोड में दिखे। सीएम रावत देहरादून स्थित लाल तप्पङ फ्लाईओवर का निरीक्षण करने खुद ही पहुंच गए। मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने वहां अधिकारियों और कर्मचारियों से निर्माण कार्य को लेकर जानकारी ली।

सीएम ने फ्लाई ओवर का काम कब तक पूरा होगा को लेकर वहां मौजूद अधिकारियों से पूछा। जिस पर मुख्यमंत्री को इसी साल 31 जनवरी तक फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण होने के बारे में बताया गया।

लाल तप्पङ फ्लाईओवर देहरादून हरिद्वार के हाईवे पर स्थित है और इस फ्लाईओवर के बनने के बाद देहरादून हरिद्वार की दूरी और कम हो जाएगी। लाल तप्पड़ इलाका एक तरह का एलीफेंट कॉरिडोर भी है क्योंकि अक्सर जब फ्लाईओवर नहीं था तो इस रास्ते सुबह और शाम एलीफेंट का मूवमेंट रहा करता है जिससे न सिर्फ वन्यजीवों बल्कि इंसानों की भी जान को खतरा रहा करता था। अब ऐसे में लाल तप्पङ फ्लाईओवर बनने से वन्यजीवों के लिए रास्ता भी सुरक्षित हो जाएगा और आने जाने वाले वाहनों के लिए भी सुरक्षित रहेगा।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com