देहरादूनः खुड़बुडा में भीषण अग्निकांड, 22 झोपड़िया जलकर हुई राख

देहरादून। यहां खुड़बुड़ा छबीलबाग में भीषण अग्निकांड में तकरीबन 22 झोपड़िया जलकर राख हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ मजूदर तांबा जला रहे थे। गनीमत है कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक खुड़ बुड़ा मोहल्ला छबीलबाग में एक प्लाट में टिन शेड में झोपडियां बनी हुई है। जिनमें तकरीबन 22-23 परिवार रहते हैं। ये सभी कूड़ा बीनने का काम करते हैं। बताया जा रहा है कि कुछ मजदूर तार जलाकर तांबा निकाल रहे थे। तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिससे वहां आठ-दस सिलेंडर एक साथ फटने लगे। जिससे वहां आग ने विकराल रूप ले लिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।