देहरादूनः पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। खनन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी की गुमशुदी मामले में दून पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दो व्यक्तियों ने पैसों के लालच में आ कर मृतक जगदीश को मुंह के कैंसर के इलाज के बहाने देवबंद उत्तरप्रदेश ले जाकर हत्या कर दी और लाश को नहर पर फेक दिया। जिसके बाद आरोपियों ने मृतक के सिम कार्ड की मदद से यूपीआई करके करीब 13 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया 6 मार्च को मृतक के भतीजे संजय कुमार द्वारा रायपुर थाने में उनकी गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दिया गया था। जांच में पाया गया कि मृतक के अकाउंट से किसी मोहित त्यागी के अकाउंट पर यू पी आई के माध्यम से 13 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए है। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर टीम गठित करके आरोपी मोहित को पकड़ा गया। जिसने अपने सहारनपुर निवासी मामा के साथ मिलकर मृतक की गला घोंटकर हत्या करना उगल दिया। पुलिस को दोनों आरोपियों से 13 लाख 30 हजार रुपए एफडी, नकद और चेक के माध्यम से बरामद हुए है। इसके अलावा घटना में प्रयोग हुई सेंट्रो कार, मृतक का सिम कार्ड और आधार कार्ड भी बरामद किया गया है।